एक ही झटके से सहम गई दिल्ली, दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर
भूकंप के लिहाज से सर्वाधिक जोखिम वाली दूसरी श्रेणी यानी सिस्मिक जोन-चार में शामिल दिल्ली पर भी खतरा मंडरा रहा है। सोमवार सुबह आए भूकंप का केंद्र दिल्ली रहने से दिल्ली सरकार भी अलर्ट मोड पर है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों की मानें तो भूकंप की आपदा से निपटने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।
एलजी वी के सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली के सभी जिला स्तर के साथ साथ मुख्यालय स्तर पर डीडीएमए की टीमें गठित हैं। कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए जा चुके हैं। आपदा से निपटने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात रहती हैं जो जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में अपनी सेवा देती हैं। सोमवार सुबह आए भूकंप के चलते डीडीएमए ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपनी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा है।
सिविल डिफेंस के लोगों के हटने से आई समस्या
दिल्ली की बात करें ताे 2023 में हटाए गए सिविल डिफेंस के लोगों के कारण आपदा प्रबंधन के मामले में कुछ समस्या जरूर है, मगर अब दिल्ली में भाजपा की सरकार के आ जाने से जल्द ही इस समस्या के दूर हाे जाने की उम्मीद है। दरअसल 2023 से पहले तक दिल्ली में सिविल डिफेंस दो तरह की श्रेणी में आते थे। एक वह थे जो स्वेच्छा से अपनी सेवा देते थे और दूसरे वह हाेते थे कि जिन्हें काम के बदले मेहनताना मिलता था।
