पटना के अलावा बिहार के इन 4 शहरों में कब दौड़ेगी मेट्रो?
फिलहाल, पटना में मेट्रो परिचालन के लिए ट्रैक बिछाने का काम जारी है। पटना की तर्ज पर चार अन्य शहरों में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता तलाशने के लिए सरकार ने इसके सर्वे की जिम्मेदारी राइट्स को दी थी।
राइट्स ने सात माह बाद रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बढ़ती आबादी के हिसाब से इन शहरों में मेट्रो की जरूरत पर जोर दिया गया है। नगर विकास विभाग अब आगे की कार्रवाई के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।
मुजफ्फरपुर शहर की 60 प्रतिशत आबादी की यात्रा में आएगी सुगमता
- मुजफ्फरपुर में मेट्रो सेवा को लेकर राइट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे 60 प्रतिशत आबादी की यात्रा में सुगमता आएगी।
- इससे वे कम समय और खर्च में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। प्रथम चरण में 21.25 किलोमीटर मेट्रो की लंबाई होगी। इसके लिए अनुमानित लागत 5,359 करोड़ रुपये आएगी।
- रिपोर्ट के अनुसार पहले कारिडोर में हरपुर बखरी से रामदयालु नगर तक 13 स्टेशन होंगे। पहला स्टेशन हरपुर बखरी होगा।
- इसके अलावा सिपाहपुर, अहियापुर, जीरो माइल चौक, चकगाजी, दादर चौक, बैरिया बस स्टैंंड, चांदनी चौक, विशुनदत्तपुर, भगवानपुर चौक, गोबरसही, खबड़ा और रामदयालु नगर।
- कॉरिडोर की लंबाई 13.85 किमी होगी। दूसरे कारिडोर की लंबाई 7.40 किमी होगी। इसमें स्टेशनों की संख्या सात होगी। एसकेएमसीएच पहला स्टेशन होगा।
- इसके अलावा शहबाजपुर, जीरो माइल चौक, शेखपुर, अखाड़ाघाट, कंपनीबाग और मुजफ्फरपुर जंक्शन।
