खबरेंझारखण्डस्वास्थ्य

झारखंड की सरकार ने अटल जी के नाम से चलने वाले सभी मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदला

राज्य में अटल मोहल्ला क्लिनिकों का नाम मदर

टेरेसा एडवांस क्लिनिक करने पर भाजपा प्रदेश

अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरंडी ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से

सवाल किया कि अटल जी का नाम मोहल्ला क्लीनिक से हटाने के राज्य

सरकार के निर्णय को   कृतङ्घ्ता मानी जाय या नैतिक पतन ?

श्री मरण्डी ने कहा कि झारखंड राज्य निर्माण मे अटल बिहारी बजपायी जी का

योगदान  को किसी राजनीति से नहीं भुलाया जा सकता है । 1999 मे झारखंड

कि जनता से वादा किया था कि केन्दर मे उनकी सरकार बनी तो, झारखंड को

राज्य का  उपहार दिया जाएगा। अपने वादे के को पूरा करने और राज्य के

निर्माण के साथ  आदिवासी असिम्ता  कि रक्षा कर झारखंड कि जनता के

अधिकार देने मे उनके अटल भूमिका रही है । जिसको भूलना झारखंड कि

जनता का अपमान होगा । उन्होने कहा कि राज्य मे कई विकट समस्या है

जिसकी चिंता करनी चाहिए । लेकिन राज्य सरकार  निम्न अस्तरीय राजनीति

कर राज्य निर्माण मे अटल के योगदान को भूल रही है । राज्य कि स्वास्थ सेवा

कि अवस्था देनिए है । राज्य एम्ब्युलेन्स के अभाव के कारण बनाम हो रही है ।

वृद्धो को खाट पर अस्पताल ले जया जा रहा है । शवों को लेजाने के लिए

संसाधन नहीं है । सरकार नाम बदलने मे व्यस्त है ।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *